Description
रानी लक्ष्मी बाई के विषय में बहुत कुछ लिखा गया है। मगर रानी के जीवन में प्रमुख भूमिका निबाहने वाली झलकारी बाई के बारे में कम ही देखने को मिलता है। एक गरीब परिवार में जन्मी झलकारी बाई अपने कौशल और संस्कारों के बल पर कैसे आगे ही आगे बढ़ती जाती है, वह अविश्वसनीय सा लगता है। नाटक कुछ एंतिहासिक तथ्यों पर आधारित है और कुछ झलकारी बाई के व्यक्तित्व को दृष्टि में रखते हुए की गई कल्पनाओं के आधार पर। झलकारी बाई आदवासी थीं। और रानी लक्ष्मी बाई के विषय में सब जानते हैं। दोनों में जो ताल-मेल देखने को मिलता है वह प्रमाण् िात करता है कि योðाओं की न कोई जाति होती है न धर्म। रानी लक्ष्मी बाई सभी धर्मों का आदर सम्मान करती थीं। प्रमुख तोपची थे गौस खान और उनके संग पूर्णसिंह जो स्वयं आदिवासी थे और बाद में उनका विवाह झलकारी बाई से हुआ। रानी ने इन सब को इनके कौशलों के कारण ही प्रमुख पद दिये। |
Reviews
There are no reviews yet.